लखनऊ, नवम्बर 11 -- मामूली कहासुनी पर पड़ोसियों ने भाले से किया था हमला चार आरोपियों को पुलिस जेल भेज चुकी , तीन लोग फरार चल रहे हैं सीतापुर, संवाददाता। पिसावां के दिलावलपुर में एक सप्ताह पूर्व हुए भालाकांड में इलाज के दौरान ट्रामा सेंटर में मंगलवार सुबह रामसागर की मौत हो गई। वहीं रामसागर की बेटी चंद्रप्रभा की मौके पर ही मौत हो गई थी। घटना में घायल धर्मेंद्र और अंकित का अभी ट्रॉमा सेंटर में इलाज चल रहा है। पुलिस ने घटना के दूसरे दिन चार आरोपियों को पकड़कर जेल भेज दिया था। जबकि नामजद आरोपीयो में तीन अब भी फरार चल रहे है। दिलावलपुर निवासी हरिहर ने पुलिस को चार नवंबर को तहरीर में बताया था कि खेत के पास उनका घूर है। सुबह पड़ोस का ही ताराचंद्र उनके घूर पर लकड़ी डाल रहा था। उन्होंने घूर के पास लकड़ी डालने से मना किया तो वह गालियां देने लगा। विरोध...