अमरोहा, जुलाई 18 -- बेटी बेबो के बर्थडे पर टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और उनकी पत्नी हसीन जहां एक बार फिर आमने-सामने आ गए। शमी ने जहां सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बेटी को बर्थडे की मुबारकबाद दी तो वहीं हसीन ने भी अपनी पोस्ट के जरिए पलटवार कर इसे शमी का दिखावा करार दिया। वैवाहिक जीवन में घुले तनाव के बीच कानून की चौखट पर खड़ी हसीन ने बेटी को भी कोर्ट के जरिए उसका पूरा हक शमी से दिलाए जाने का दावा किया। गुरुवार का दिन क्रिकेटर मोहम्मद शमी व उनकी पत्नी हसीन जहां के लिए खास रहा। दोनों ने अपनी बेटी बेबो का बर्थडे अपने-अपने ढंग से सेलिब्रेट किया। मां हसीन के साथ रह रहीं दस वर्षीय बेबो से बनी दूरी के बीच शमी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से बधाई दी। अपनी पोस्ट में शमी ने लिखा कि प्यारी बेटी, मुझे आज भी वो सारी रातें याद हैं जब हम जागते, बातें ...