फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 27 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। अपर जिला जज की अदालत ने प्रेम प्रसंग के कारण युवक की हत्या करने के मामले में दंपति सहित तीन आरोपियों को उम्रकैद की सजा सुनाई है। साथ ही तीनों पर 60-60 हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया गया है। दंपति अपनी बेटी के दूसरी जाति के युवक से रिश्ते को लेकर आपत्ति रखते थे। फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के सरह निवासी कन्हैयालाल अवस्थी ने आठ नवंबर 2021 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनका पुत्र अंकित अवस्थी नोएडा में नौकरी करता था और भाईदूज पर छह नवंबर को घर आया था। अगले दिन वह गांव के लड़कों के साथ नोएडा लौटने के लिए निकला। पांचालघाट चौराहे पर टेम्पो से उतरकर वह अपने परिचित धर्मेंद्र चौहान के भगुआ नगला स्थित घर चला गया, जबकि बाकी लड़के फर्रुखाबाद की ओर चले गए। शाम को अंकित से आखिरी बार बातचीत हुई, जिसमें उसन...