बस्ती, जून 12 -- बस्ती/रुधौली, हिन्दुस्तान टीम। जिले के रुधौली थानाक्षेत्र के अबू साद मर्डर केस में पांच आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एएसपी ओपी सिंह ने बुधवार को पुलिस लाइन में धरपकड़ की जानकारी देते हुए बताया कि प्रेम-प्रसंग में इस पूरी वारदात को अंजाम दिया गया। लड़की की मां आयशा खातून को पुलिस टीम ने उसकी बहन के घर से पकड़ा। पूछताछ में उसने बताया कि अबू साद और अपनी बेटी के बात व्यवहार से खुश नहीं थी। बहुत मना करने के बाद भी दोनों नहीं मानें तो मजबूरन ऐसा करना पड़ा। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त दो बाइक, आला कत्ल के साथ अबू साद की मोबाइल समेत पांच मोबाइल बरामद किया है। पुलिस के अनुसार आरोपिता आयशा के बुलाने पर ही अबू साद और उसकी बेटी बस्ती आए थे। अबू साद की पीट-पीटकर हत्या करने के अन्य आरोपित जमील अहमद निवासी पिपरा खुर्द थाना र...