मुरादाबाद, अगस्त 5 -- बाल विकास परियोजना बिलारी के तहत नवचयनित आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को बाल विकास परियोजना अधिकारी सुरेन्द्र पाल सिंह ने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के बारे कार्यकत्रियों को जानकारी दी। बताया सभी कार्यकत्रियों के द्वारा गर्भवती महिलाओं को आंगनबाड़ी केंद्रों पर पंजीकरण कर योजना से लाभान्वित किया जाएगा। गर्भ में पल रहे बच्चे की सही देखभाल और पोषण युक्त खुराक के लिए दो किस्तों में पांच हजार रुपये दिए जाएंगे। दूसरी संतान के तौर पर बेटी होने पर भी छह हजार रुपये मिलेंगे। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से महिलाओं का 250 पंजीकरण हुआ है। शत-प्रतिशत गर्भवती महिलाओं के पंजीकरण का लक्ष्य है। योजना से जोड़ने के लिए महिलाओं को जागरूक किया जा रहा है। जुलाई में 350 महिलाओं का पंजीकरण किया गया है। ऐसे मिलेगा लाभ योजना का लाभ मिलने वा...