हिन्दुस्तान संवाददाता, मई 3 -- मुजफ्फरपुर जिले के मुशहरी थाना क्षेत्र के एक गांव में बीते 24 अप्रैल की देर शाम प्रेम-प्रसंग में पिता ने चार अन्य लोगों के साथ मिलकर पुत्री की हत्या कर दी। साक्ष्य छुपाने की नीयत से मिट्टी के बर्तन पकाने वाली भट्ठी में शव के टुकड़े कर जला दिया।चौकीदार अनिल कुमार को घटना की भनक लगते ही उसने थानेदार रंजीत कुमार को सारी बात बताई। उसके बाद चौकीदार के बयान पर किशोरी के पिता के खिलाफ केस दर्ज किय गया। वहीं, पुलिस ने छापेमारी कर आरोपित पिता को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने घटना में संलिप्तता स्वीकार की है। उसे बीते एक अप्रैल को जेल भेज दिया गया। ग्रामीणों ने बताया कि बीते 24 अप्रैल की शाम आरोपित के घर पार्टी हुई थी। तेज आवाज में डीजे बज रहा था। इसी बीच नाबालिग बेटी की हत्या कर दी गई। वारदात को अंजाम देने में पि...