रामपुर, जनवरी 24 -- ग्राम रवानी पट्टी ऊदा निवासी व्यक्ति के अनुसार उसकी बेटी कुछ समय पूर्व घर छोड़कर चली गई थी। इसको लेकर गांव के कुछ लोग उसे आए दिन ताने मारते रहते हैं। आरोप है कि 22 जनवरी की शाम रामजीमल, अमरवीर, सर्वेश व ओमवीर ताने मारते हुए कहने लगे कि तूने दो लाख रुपये में अपनी लड़की को भेज दिया है। उसने इस तरह की बातें करने से मना किया तो आरोपियों ने उसके साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी और धमकी दी कि यदि उसने पुलिस में शिकायत की तो उसे जान से मार दिया जाएगा। पुलिस ने चारों आरोपियों पर केस दर्ज कर आगे की तफ्तीश शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...