शाहजहांपुर, नवम्बर 24 -- शाहजहांपुर। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत रविवार को ओसीएफ रामलीला मैदान खुशियों से सराबोर रहा। यहां जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए कुल 178 जोड़ो का विवाह संपन्न कराया गया जिसमें 138 हिंदू एवं 40 मुस्लिम जोड़ो का विवाह संपन्न धार्मिक मान्यताओं के अनुसार संपन्न कराया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने सभी नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया और सरकार की ओर से मिलने वाले लाभों की जानकारी साझा की। फैक्ट्री स्टेट रामलीला मैदान में आयोजित यह भव्य कार्यक्रम सुरेश खन्ना की अध्यक्षता में रखा गया। उन्होंने फीता काटकर और भगवान गणेश के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह की शुरुआत की। इसके साथ ही पूरे पंडाल में मंगलगीतों और शहनाई की धुनों ने माहौल को आध्या...