नई दिल्ली, जुलाई 17 -- कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा हाल ही में बेबी गर्ल के पैरेंट्स बने हैं। जुलाई 15 को दोनों की बेटी हुई है जिसके बाद फैंस और बॉलीवुड सेलेब्स ने उन्हें खूब बधाई दी हैं। अभी कियारा और बेटी घर नहीं आई हैं। हालांकि बेटी का घर में स्वागत करने से पहले कियारा और सिद्धार्थ ने मीडिया को मिठाइयां दी हैं और साथ ही एक रिक्वेस्ट की है।क्या की है नोट में रिक्वेस्ट विरल भयानी ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें गिफ्ट बॉक्स दिख रहे हैं और इसके साथ ही एक नोट लिखा है, 'हमारी बेबी गर्ल आ गई है। इस स्पेशल मोमेंट को सेलिब्रेट करने के लिए आपको मिठाई दे रहे हैं।' नोट में आगे लिखा है नो फोटोज प्लीज, सिर्फ आशीर्वाद। वैसे तो कियारा और सिद्धार्थ की बेटी के जन्म की खबर 15 देर रात को आ गई थी, लेकिन फिर 16 को कपल ने नोट शेयर किया जिसमें लिखा ह...