जहानाबाद, जून 17 -- खेत में शव देखकर लोगों में सनसनी फैल गयी पुलिस ने शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम कराया काको, निज संवाददाता प्रखंड अंतर्गत पाली थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गांव में मंगलवार की सुबह एक वृद्ध का शव खेत में मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान सरिस्ताबाद गांव निवासी 65 वर्षीय बुटु मांझी के रूप में हुई है। परिजनों ने आशंका जताई है कि लू की चपेट में आने से उनकी मौत हुई है। जानकारी के अनुसार बुटु मांझी सोमवार को अपनी बेटी के घर लटनपट्टी गांव गए थे। वहीं भोजन करने के बाद वे पैदल ही अपने गांव लौट रहे थे। बताया जाता है कि उन्होंने मुख्य सड़क के बजाय खेतों का रास्ता चुना। इस दौरान इलाके में तेज गर्मी और लू का प्रकोप था, जिससे खेत में ही उनकी मौत हो जाने की आशंका जताई जा रही है। मंगलवार की सुबह जब ग्रामीण खेतों में पहुंचे तो उन्हों...