फिरोजाबाद, जुलाई 27 -- थाना नसीरपुर क्षेत्र में अपनी बेटी के यहां रह रही एक महिला की मौत हो गई। वह कैंसर से पीड़ित थी। इधर महिला की मौत के बाद में बेटे ने बहन-बहनोई पर हत्या का आरोप लगा पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस ने श्मशान घाट में अंतिम संस्कार रुकवा शव को कब्जे में ले लिया। उसे पोस्टमार्टम भिजवाया। थाना शिकोहाबाद के मोहल्ला खेड़ा निवासी मुहल्ला खेड़ा निवासी अनोखी देवी लगभग तीन वर्षों से अपनी बेटी सरोज के यहां थाना नसीरपुर के गांव नानेमऊ कुतकपुर में रह रही थी। उसकी शनिवार की शाम मौत हो गई। बताया जाता है कि वह वह काफी समय से कैंसर से पीड़ित थी। वृद्धा की मौत के बाद उसकी बेटी के परिजन शव को अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाट ले जा रहे थे। इस दौरान अनोखी देवी के बेटे को मां की मौत की जानकारी मिली तो उसने पुलिस को सूचना देते हुए बहन एवं बहनोई प...