औरंगाबाद, मई 11 -- औरंगाबाद जिले के इंद्रपुरी बराज के समीप सड़क दुर्घटना में बारुण प्रखंड के कुड़वा गांव निवासी 45 वर्षीय श्रीनिवास पाण्डेय की मौत हो गई, जबकि उनका 15 वर्षीय बेटा हृषिकेश कुमार उर्फ लाजो गंभीर रूप से घायल हो गया। इस दुर्घटना में रोहतास जिले के कोसड़ीहरा गांव निवासी 16 वर्षीय विकास कुमार की भी मौके पर ही मृत्यु हो गई। घटना शनिवार शाम की है। जानकारी के अनुसार श्रीनिवास पाण्डेय ने अपनी बड़ी बेटी के विवाह के बाद, एक दिन पहले ही उसकी विदाई की थी। शनिवार की शाम वे अपने बेटे हृषिकेश के साथ बाइक से रोहतास जिले के पटनवा गांव अपनी बेटी के ससुराल कलेवा लेकर जा रहे थे। मेह गांव के पास इंद्रपुरी बराज के समीप रोहतास की ओर से तेज गति से आ रही एक अन्य बाइक ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद दोनों बाइक अनियंत्रित होकर पास से ...