मुजफ्फरपुर, मई 15 -- देवरियाकोठी, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती के पूर्वी चंपारण जिले के केसरिया स्थित एक ऑर्केस्ट्रा में शामिल होने पर ग्रामीण आक्रोशित हो गए। ग्रामीणों ने मंगलवार रात करीब एक बजे युवती की मां को पेड़ से बांधकर बुरी तरह पीटा। पुलिस के पहुंचने की भनक लगने पर बुधवार सुबह पेड़ से बंधी महिला को खोल दिया गया। इसी दौरान युवती गांव पहुंची, तो ग्रामीणों ने उसके साथ भी मारपीट शुरू कर दी। युवती ऑर्केस्ट्रा में शामिल नहीं होने की बात कहकर गुहार लगाती रही, लेकिन भीड़ ने उसकी नहीं सुनी। उसे भी बुरी तरह पीटा गया। मां-बेटी को गंभीर चोटें आई हैं। घटना की सूचना पर डायल 112 की पुलिस, मुखिया पति पुरुषोत्तम राय और सरपंच मदन तिवारी घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस और जनप्रतिधिधियों के पहुंचते ही ग्रामीण आक्रोशित हो गए। भीड़ ने पुलिस ...