सहारनपुर, नवम्बर 30 -- शुक्रवार को दिल्ली-देहरादून नेशनल हाईवे पर गांव सोना सैयद माजरा और टोल प्लाजा के पास खनन से भरा डंपर पलटने एक मासूम सहित सात लोगों की मौत हो गई। गांव सोना सैय्यद माजरा निवासी महेंद्र सैनी का पूरा परिवार उजड़ गया। इससे महेंद्र सैनी पूरी तरह सदमें हैं। रविवार को महेंद्र सैनी बेटी, दामाद और नाती की रसम पगड़ी शामिल हुआ है, लेकिन महेंद्र सैनी का रो-रोककर बुराहाल है। बता दें कि शुक्रवार की सुबह करीब दस बजे थाना गागलहेड़ी क्षेत्र में दिल्ली-देहरादून हाईवे पर गांव सोना सैय्यद माजरा और टोल प्लाजा के पास हादसा हुआ था। खनन से भरा डंपर टाटा पंच कार के ऊपर गिरने से हादसे में कार सवार गांव सोना सैय्यद माजरा निवासी रानी (59) पत्नी महेंद्र सैनी, उसके बेटे संदीप (25), बेटी जॉली (27) पत्नी राजकुमार उर्फ शेखर, दामाद राजकुमार उर्फ शेखर...