जहानाबाद, अगस्त 24 -- जहानाबाद। शहर के ऊंटा मोहल्ला के निवासी श्लोक कुमार नामक एक व्यक्ति ने अपनी बेटी का अपहरण कर लिए जाने का आरोप लगाया है। इस संबंध में उनके बयान पर नगर थाने में रविवार को प्राथमिकी दर्ज की गई है। थानाध्यक्ष दिवाकर कुमार विश्वकर्मा ने यह जानकारी दी। एक अन्य खबर के अनुसार जाफरगंज मोहल्ले की निवासी जूली परवीन नामक महिला ने मोहल्ले की ही निवासी दूसरे पक्ष की एक महिला व अन्य लोगों पर मारपीट करने का आरोप लगा इसकी प्राथमिकी दर्ज कराई है। दोनों ही मामले में पुलिस अनुसंधान कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...