संवाददाता, नवम्बर 2 -- यूपी के देवरिया के सलेमपुर क्षेत्र में रविवार की सुबह सड़क पर लगे जाम में एक एंबुलेंस फंस गई। एंबुलेंस में 20 साल की अपनी बेटी की हालत बिगड़ती देख परिवारवालों का सब्र जवाब दे गया। वे बेटी को गोद में लेकर अस्पताल की ओर दौड़ पड़े। गनीमत रही कि थोड़ी दूर आगे जाम से बाहर उन्हें एक ऑटो मिल गया जिससे वे वक्त पर बेटी को नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंचा सके, जहां बेटी का इलाज किया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक सलेमपुर के गांधी चौक से रेलवे स्टेशन रोड पर बीच सड़क पर वाहनों को लगाकर सब्जी उतारने के कारण यह जाम लगा था। जाम में एक मरीज को लेकर जा रही एम्बुलेंस फंस गई। एंबुलेंस में 20 साल की एक लड़की को अस्पताल ले जाया जा रहा था। उसकी हालत बिगड़ने लगी। परिवारवालों ने बताया कि कमजोरी के चलते रविवार की सुबह बेटी को अ...