नोएडा, जून 17 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। जिला न्यायालय ने दो साल की बच्ची की हत्या के मामले में पिता को बरी कर दिया। सबूतों के अभाव में आरोपी को बरी किया गया। अधिवक्ता मनोज तेवतिया ने बताया कि कासना में थाने 31 दिसंबर 2013 को सोनू ने मुकदमा दर्ज कराया था कि उसके पति नीरज ने शराब के नशे में उनकी दो साल की बेटी तनु को ईदगाह की दीवार के पास पत्थर से दबाकर मार डाला। इस घटना के बाद ग्रामीणों ने आरोपी पिता नीरज को पकड़कर पुलिस को सौंपा था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया था। पुलिस ने इस मामले में कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की थी। कोर्ट में सुनवाई के दौरान अधिवक्ता ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि नीरज के खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने गवाहों के बयान गलत तरीके से दर्ज किए और उसके पास कोई ठोस सबूत नहीं है। न्याया...