बदायूं, अक्टूबर 9 -- इस्लामनगर। क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले व्यक्ति ने अपनी बेटी की सहेली पर उसे बहला किसी के साथ भगा देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीडित ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी बेटी की सहेली अपने मोबाइल फोन से किसी अन्य युवक से उसकी बेटी की बातचीत कराती थी। पिता ने इसका विरोध भी किया, लेकिन कुछ दिनों बाद उसकी बेटी घर से लापता हो गई। पीड़ित का कहना है कि उसे पूरा शक है कि सहेली ने ही उसकी बेटी को बहला किसी के साथ भगा दिया है। थाना पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रभारी निरीक्षक नरेश सिंह ने बताया कि पुलिस जल्द ही किशोरी को बरामद कर लेगी और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...