हरदोई, दिसम्बर 25 -- हरदोई, संवाददाता। सास ससुर पति समेत छह लोगों पर दहेज उत्पीड़न के आरोप में रिपोर्ट दर्ज की गई है। ससुराली जनों ने महिला को मारपीट कर घर से निकाल दिया। जिससे वह रोती हुई अपने मायके पहुंची। जबकि मायके पक्ष से महिला के माता-पिता ने ससुराल जाकर हाथ जोड़कर अतिरिक्त दहेज न दे पाने की गुजारिश की थी। कोतवाली शहर क्षेत्र के रद्धेपुरवा रोड निकट विनायक टेंट हाउस निवासी ज्योति गुप्ता ने कोतवाली में दी गई तहरीर में बताया है कि 23 फरवरी सन 2019 में उसकी शादी मोहल्ला रेलवेगंज इलाहाबाद बैंक रोड निवासी शोभित गुप्ता के साथ हुई थी। माता-पिता ने दहेज में तीन लाख नगद, वाशिंग मशीन बेड, सोफा, फ्रिज, पंखा, सोने की अंगूठी, बर्तन, कपड़े व घरेलू सामान आदि करीब आठ लाख रुपये विवाह में खर्च किया था, लेकिन फिर भी उसके ससुरालीजन इस दहेज से संतुष्ट नह...