बक्सर, मई 30 -- पेज तीन के लिए ----- बक्सर, हिन्दुस्तान संवाददाता। बेटी की ससुराल पहुंचे पिता और भाइयों के साथ मारपीट की गई। इस संबंध में ससुराल वालों के खिलाफ टाउन थाना में शिकायत दर्ज कराई गई है। यूपी के गाजीपुर जिले के भदौरा के रहने वाले रामअवध चौहान के मुताबिक नया बाजार मठिया मोड़ के पास उनकी बेटी की ससुराल है। बीते गुरुवार को ससुराल वालों के बुलावे पर उनके घर अपने दो बेटों के साथ पहुंचे थे। चौहान की मानें तो बेटी के ससुराल वालों ने लोहे के रॉड से उन्हें और दोनों बेटों को बुरी तरह मारा। सिर फट गया। वहीं बेटी को भी गला दबाकर मारने का प्रयास किया गया। चौहान के अनुसार ससुराल वालों ने दहेज के लिए इस तरह का सलूक किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...