मैनपुरी, मई 4 -- यूपी के मैनपुरी में एक महिला की धारदार हथियारों से हत्या कर दी गई। ये घटना उस समय हुई जब महिला अपनी बेटी की ससुराल जा रही थी। हत्या के बाद हमलावरों ने महिला के शव को बंबा की पुलिया के नीचे फेंक दिया। घटना की सूचना पाकर बेवर पुलिस फोरेंसिक एक्सपर्ट, डॉग स्क्वाड की टीम को लेकर मौके पर पहुंच गई। घटनास्थल का परीक्षण करने के बाद मृतका का शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया। घटना की तहरीर नहीं दी गई है। जनपद कन्नौज के सौरिख थाना क्षेत्र के ग्राम नगला दरियाय निवासी 40 वर्षीय राजश्री उर्फ रजनी उर्फ मंजू पत्नी रामचंद्र शुक्रवार को बेवर थाना क्षेत्र के ग्राम बाजपुर निवासी अपनी पुत्री की ससुराल जाने के लिए घर से निकली थी। जब वह ससुराल नहीं पहुंची तो उसकी तलाश शुरू की गई। शनिवार की रात कन्नौज थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज करा दी गई। रविव...