बिजनौर, जुलाई 2 -- स्योहारा। बुधवार को शुगर मिल के समीप ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो गई। जीआरपी ने मौके पर पहंुचकर शिनाख्त के प्रयास किए। महिला की शिनाख्त अफजलगढ़ निवासी कमर जहां के रूप में हुई है। जीआरपी ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बुधवार को एक महिला की ट्रेन की चपेट में शाम पांच बजे आकर मौत हो गई। जीआरपी ने शव की शिनाख्त कराई। महिला की शिनाख्त अफजलगढ़ निवासी कमर जहां (53) पत्नी मोबीन के रूप में हुई। कमर जहां अपनी पुत्री स्योहारा के मोहल्ला सफियाबाद निवासी अफसाना पत्नी तनवीर चौधरी के यहां आ रही थी। घटना की सूचना महिला के परिजनों को दे दी गई। जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...