अहमदाबाद, अप्रैल 23 -- गुजरात से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक सड़क हादसे में बेटी की मौत हो जाने पर पिता ने अपने खिलाफ ही पुलिस में शिकायत कर दी है। हादसा रविवार सुबह हुआ था जबकि शख्स ने शिकायत सोमवार को दर्ज कराई। इस मामले में शिकायत करने वाला, विटनेस और आरोपी खुद पिता ही है। शख्स की पहचान 34 साल के पप्पू योगी के तौर पर हुई है। वह राजस्थान के राजसमंद जिले के देवगढ़ के भरतसिंहजीका घोड़ा गांव का किसान है। घटवा उस वक्त हुई जब वह अपने परिवार और रिश्तेदारों के साथ मुंबई से अपने पैतृक गांव जा रहे थे। 14 साल थी। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक शख्स ने शिकायत प्रांतिज पुलिस में दर्ज कराई है। इसमें पप्पू योगी ने कहा कि "रविवार को करीब 1:30 बजे, जब मैं प्रांतिज टोल प्लाजा के पास गाड़ी चला रहा था, तो सामने से आ रही गाड़ियों की ला...