नई दिल्ली, अप्रैल 19 -- आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की बेटी हर्षिता शादी के बंधन में बंध गई हैं। आईआईटी दिल्ली में उनके बैचमेट और उनके स्टार्टअप पार्टनर संभव जैन अब उनके लाइफ पार्टनर बन गए हैं। हर्षिता और संभव जैन की शादी दोनों परिवारों और करीबियों रिश्तेदारों की मौजदूगी में हुई। इसमें पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया भी शामिल हुए। 18 अप्रैल को हर्षिता और संभव जैन की शादी दिल्ली के कपूरथला हाऊस में हुई जबकि 17 अप्रैल को सगाई समेत अन्य कार्यक्रम शांगरी-ला होटल में हुए। इन कार्यक्रम के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है। ऐसा ही एक वीडियो अरविंद केजरीवाल और उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल का सामने आया है जिसमें दोनों पुष्पा 2 के गाने 'अंगारों का अंबर सा' पर डांस करते नजर आ रहे हैं।...