भागलपुर, सितम्बर 23 -- भालपुर, वरीय संवाददाता रांची के रहने वाले शख्स ने बेटी की संदिग्ध मौत के लिए अपनी पत्नी सहित अन्य रिश्तेदारों पर लापरवाही का आरोप लगाया है। बरारी में केस दर्ज कराने वाले शख्स ने बताया है कि बेटी पाखी को मायागंज में भर्ती कराने की सूचना पर वे अपने माता-पिता के साथ रांची से चले। निकलने के दौरान ही उनके साढ़ू पुरुषोत्तम ने कॉल कर बताया कि पाखी की मौत हो गई है। उनका कहना है कि जब वे मायागंज पहुंचे तो बेटी का शव देखने से रोक दिया गया। साढ़ू ने धक्का-मुक्की की। उनकी मां बचाने आई तो उनकी पत्नी ने उनके साथ भी मारपीट की। उस दौरान मां से चेन छिनतई का भी आरोप लगाया है। आरोप लगाया गया है कि लापरवाही और देखरेख नहीं होने की वजह से उनकी बेटी की मौत हुई है। मुखाग्नि में भी शामिल नहीं होने का आरोप लगाया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...