रुद्रपुर, नवम्बर 5 -- रुद्रपुर, संवाददाता। मायका पक्ष द्वारा नवविवाहित दंपति पर हमला और मारपीट का मामला सामने आया है। कोर्ट के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने पिता समेत घर के पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोप है कि पिता अपनी बेटी के प्रेम विवाह से नाराज चल रहे थे। शिकायत के बाद भी पुलिस कार्रवाई न करने पर पीड़िता ने न्यायालय का सहारा लिया। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रुद्रपुर के समक्ष दायर प्रार्थना पत्र में सलोनी निवासी रम्पुरा ने बताया कि उसने 30 अप्रैल 2025 को अपनी स्वेच्छा से सुधीर पुत्र राजेश से हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार विवाह किया था। विवाह से नाराज उसके पिता ओमप्रकाश, भाई भारत और नीरज, चाचा रामचंद्र तथा चाची रजनी लगातार उसे और उसके पति को जान से मारने की धमकी दे रहे थे। आरोप है कि नौ जुलाई की शाम उसका पति सुधीर और ताऊ ससुर वि...