नई दिल्ली, अप्रैल 8 -- यूपी के अलीगढ़ में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक सास अपनी बेटी की शादी से नौ दिन पहले ऐसा कांड कर गई कि सुनने वालों को विश्‍वास ही नहीं हो रहा है। रिश्‍तों की मर्यादा को ताक रखकर सास, अपने होने वाले दामाद के साथ फरार हो गई। साथ में घर से रुपए और जेवर भी ले गई। परिवारवालों की शिकायत पर गुमशुदगी का मामला दर्ज कर पुलिस तलाश में जुटी है। यह वाकया अलीगढ़ के मडराक थाना क्षेत्र के एक गांव से जुड़ा है। मिली जानकारी के अनुसार इस गांव के रहने वाले एक शख्‍स ने अपनी बेटी की शादी अलीगढ़ के ही दादों थाना क्षेत्र के एक गांव के लड़के से तय की थी। 16 अप्रैल को शादी की तारीख तय थी। शादी की रस्‍में भी अदा की जा रही थीं। 2 अप्रैल को पीली चिट्ठी और तीन अप्रैल को लड़की के माता-पिता की ओर से होने वाले दामाद को एक मोबाइ...