फर्रुखाबाद कन्नौज, अक्टूबर 24 -- कायमगंज, संवाददाता बेटी की शादी से 8 दिन पहले कम्पिल क्षेत्र के दूदेमई के पास सड़क हादसे में मां की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि बेटा बाल बाल बच गया। अचानक हादसे से परिवार में कोहराम मच गया है। परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है। क्षेत्र के धीमर नगला निवासी अरविन्द अपनी मां जसोदा को बेटी मालती की शादी की दावत देने के लिए बाइक से शाहजहांपुर के थाना कलान स्थित खमरिया गांव गए थे। दावत देकर वह दोनों घर वापस आ रहे थे। रास्ते में कम्पिल क्षेत्र के दूदेमई के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, जबकि उनका पुत्र बाल-बाल बच गया। टक्कर मारने वाला सवार बाइक छोड़कर मौके से फरार हो गया। हादसे की जानकारी मिलने पर अरविन्द के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और गं...