राजगढ़ (मिर्जापुर), मार्च 4 -- यूपी के मिर्जापुर में शादी वाले घर में मातम पसर गया है। बेटी की शादी से पहले हादसे में माता-पिता दोनों की मौत हो गई है। हादसा राजगढ़ थाना क्षेत्र के इमिलिया 84 गांव के पास टाटा मैजिक वाहन के धक्के से बाइक सवार माता-पिता की टक्कर से हुआ। गंभीर हालत में दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ से जिला अस्पताल सोनभद्र रेफर कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान पिता की मौत हो गई। ट्रामा सेंटर वाराणसी ले जाते समय मां की भी सांसे टूट गईं। इसकी जानकारी मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया। बेटी की 12 मई को बारात आने वाली है। राजगढ़ थाना क्षेत्र के धनावल के संजय सिंह ने बताया कि गरेरी गांव निवासी 45 वर्षीय सूर्यपाल अपनी पत्नी 42 वर्षीय नन्हकी को बाइक से लेकर सोमवार को लूसा गांव गए थे। वहां से वापस अपने घर गरेरी जाते समय इमलि...