हमीरपुर, नवम्बर 24 -- भरुआ सुमेरपुर, संवाददाता। कस्बे के बस स्टैंड निवासी सदर तहसील के चतुर्थ श्रेणी कर्मी ने मानसिक तनाव के चलते सोमवार की सुबह घर के कमरे के अंदर छत के कुंडे के सहारे फांसी लगा ली। उपचार को ले जाते समय उसकी मौत हो गई। इससे परिजनों में कोहराम मच गया है। मृतक की बेटी की आगामी तीन दिसंबर को शादी है। कस्बे के बस स्टैंड के निवासी 56 वर्षीय रामशरण सोनकर तहसील में चतुर्थ श्रेणी कर्मी थे। उनकी पुत्री काजल की शादी आगामी तीन दिसंबर को है। बारात बांदा शहर से आनी थी। घर में शादी की तैयारियां जोरों से साथ जारी थी। इनकी पत्नी कमला देवी मायके शादी में शामिल होने के लिए रविवार को कानपुर गई थी। घर पर बेटी काजल ही मौजूद थी। सुबह रामशरण ने पुत्री से कहा कि खाना बनाओ, तहसील जाना है। पुत्री खाना बनाने चली गई और इसी बीच इन्होंने कमरे के छत पर...