नई दिल्ली, फरवरी 15 -- Anupama 15 February 2025 Full Episode: अनुपमा सीरियल का शनिवार का एपिसोड जियो हॉटस्टार पर रिलीज हो चुका है। रुपाली गांगुली स्टारर इस सीरियल का 15 जनवरी का एपिसोड काफी रोमांचक रहने वाला है। सब शॉक्ड रह जाएंगे जब शगुन में मिले सामान पर से कपड़ा हटाया जाएगा और वहां पर ब्लैक कलर का नहीं बल्कि ऑरेन्ज कलर का कुर्ता रखा दिखेगा। दरअसल घर में हंगामा होने के बाद प्रेम ने बड़ी चालाकी से अंश के साथ मिलकर नेग में मिला कुर्ता छिपा दिया होगा और बदले में घरवालों से ही मिला यह डिजाइनर कुर्ता रख दिया होगा। लेकिन मोटी बा को यह कुर्ता देखकर थोड़ा शक होगा कि यह कुर्ता देखा हुआ लग रहा है।स्कूटी लेकर सीधे पूजा स्थल पहुंचेगी राही उधर छिपन-छिपाई के खेल में बादशाह एक बक्से के अंदर खुद को बंद कर लेगा और इत्तेफाकन बाहर से कड़ी लग जाएगी। राही ह...