फर्रुखाबाद कन्नौज, मई 17 -- शमसाबाद, संवाददाता। बेटी की शादी करने के लिए रुपयों की जरूरत थी इसलिए साथियों के साथ मिलकर चोरी कर ली।पुलिस ने चोरी करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। माल भी बरामद कर लिया गया है। ऊधौपुर गांव निवासी धनपाल के घर 24 अप्रैल की रात में चोरी कर ली गयी थी। इस पर पुलिस को जानकारी दी गयी थी कि घर के ताले तोड़कर अज्ञात चोर माल जेवर चुरा ले गये हैं। इस मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। 2 मार्च की रात सरपारपुर निवासी मुनेश ने चोरी को लेकर मुकदमा दर्ज कराया था। थानाध्यक्ष तरुण सिंह ने बताया कि चोरी करने के आरेाप में जबरसिंह उर्फ अमर सिंह निवासी घुमइया रसूलपुर, नवाबगंज व धनीराम निवासी कंचनपुर उदयपुर के अलावा अमित वर्मा निवासी गुनारा मोहल्ला, थाना जलालाबाद, जिला शाहजहांपुर को गिरफ्तार किया गया...