कौशाम्बी, नवम्बर 20 -- चायल, हिन्दुस्तान संवाद पिपरी थाने के चलौली गांव में मंगलवार रात सीढ़ी लगा कर घर में घुसे चोरों ने किसान की बेटी की शादी के लिए रखा नकदी समेत लाखों का जेवरात उठा ले गए। सुबह जानकारी मिलने के बाद गृहस्वामी के होश उड़ गए। पीड़ित ने थाने में घटना की तहरीर दी है। तहरीर मिलने के बाद पुलिस मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच में जुट गई। चलौली गांव निवासी ओम प्रकाश सिंह किसानी करते हैं। शनिवार को उनकी बेटी की बारात आनी है। घर के लोग शादी की तैयारियों में जुटे थे। ओम प्रकाश के मुताबिक मंगलवार रात साढे 11 बजे घर के बाहर खूंटे से बंधी भैंस उनके भतीजे कुलदीप की खुल गई थी। वह भैंस खुलने की जानकारी भतीजे को देने के बाद घर के अंदर सो गए। इसी दौरान चोर बांस की सीढ़ी लगा कर छत के रास्ते नीचे कमरे में उतर आए। कमरे का ताला तोड़ कर बेटी की शादी के...