मधुबनी, नवम्बर 29 -- मधवापुर, निज प्रतिनिधि। अपराधियों ने लक्ष्मीपुर टोल में चोरी की घटना को अंजाम दिया। ताला काट कर बक्से से 72 हजार रुपये नगद व 40 भर चांदी की एक हंसुली की चोरी शुक्रवार की रात को हुई। यह जानकारी गृहस्वामी रामज्ञान राम ने दी। उन्होंने कहा कि 11 मार्च को उनकी बेटी की शादी होने वाली है। उसी की तैयारी के लिए उन्होंने बैंक से रुपये ला कर रखा था। जिस कमरे से हुई चोरी वह बाहर से बंद था। घटना की रात गृहस्वामी घर में नहीं थे। चोरी वाले कमरे के बगल वाली कोठरी में घर के लोग सोये थे। सुबह जगने के बाद घटना का पता चला। सब इंस्पेक्टर अजीत कुमार ने शनिवार की सुबह घटनास्थल पर पहुंच कर मामले का जायजा लिया। उन्होंने गृहस्वामी से कहा कि थाने में लिखित शिकायत करे। ग्रामीण वनबारी ठाकुर, सुमन राम, मुकेश मंडल आदि ने आरोपी को गिरफ्तार करने की म...