बिहारशरीफ, जनवरी 7 -- बेटी की शादी के लिए जमा रुपए व आभूषण चोरों ने चुराया शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। गरीब विधवा महिला ने बेटी की शादी के लिए पेट काटकर किसी तरह चार लाख का आथूषण व नकद जमा किया था। लेकिन, चोरों ने चुरा लिया। चोरी की यह घटना अरियरी थाना के बेलछी बेलदरिया गांव में हुई। विधवा सुकरी देवी के बंद घर का ताला तोड़कर चोरों ने घटना को अंजाम दिया। महिला परिवार के साथ ईंट भट्टा पर काम करने गई थी। पड़ोसी से सूचना मिलने पर बुधवार को महिला जब घर पहुंची तो घर और बक्शा का ताला टूटा पाया। नकद व आभूषण गायब थे। महिला द्वारा अज्ञात के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...