हाथरस, अगस्त 5 -- हाथरस, संवाददाता। बेटी की शादी के लिए बैंक खाते में जमा किए रुपयों में से 1.48 लाख रुपए खाते से निकाले जाने के मामले में मुरसान गेट निवासी एक दुकानदार ने भरतपुर क्षेत्र के रहने वाले दो लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया है। कोतवाली सदर इलाके के मुरसान गेट विद्यापति नगर निवासी नरेश कुमार गौतम पुत्र नत्थीलाल गौतम की मुरसान गेट ईदगाह के सामने प्लास्टिक आइटमों की दुकान है। 10 जनवरी को दुकान पर आरती पुत्री दारा सिंह निवासी कामा, थाना सेबर जनपद भरतपुर व विष्णु कुमार सोगरवाल पुत्र हरिओम जाट निवासी नगला जीवना सन्ता का नगला थाना कुम्मेर जनपद डीग आये और दुकानदार से कहने लगे कि वह भरतपुर एचडीएफसी बैंक से ट्रांसफर होकर हाथरस एचडीएफसी बैंक में आ गये हैं। बैंक से 5 लाख की लोन बिना ब्याज के कराते हैं। जिस पर लोन कराने के नाम पर दुकानदार का अपन...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.