अमरोहा, अक्टूबर 23 -- अमरोहा, संवाददाता। भाजपा का झंडा लगी तेज रफ्तार थार ने बाइक सवार जागरण कलाकार को कुचल दिया। हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई। मंगलवार रात सूत मिल के हादसा उस वक्त हुआ जब वह रिश्तेदारी में बेटी के शादी के कार्ड बांटने नौगावां सादात जा रहे थे। स्थानीय लोगों ने थार चला रहे युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले किया। पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार किया है। मामले में मृतक के बेटे की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपी थार चालक का चालान किया है। शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला छेवड़ा में 46 वर्षीय नन्हे सिंह का परिवार रहता है। नन्हे सिंह जागरण पार्टी में काम करते थे। उनके परिवार में पत्नी के अलावा चार बच्चे हैं। उनकी एक बेटी की शादी की तारीख तय हो चुकी है। परिवार में शादी की तैयारियां चल रही हैं। मंगलवार रा...