फिरोजाबाद, जनवरी 21 -- शिकोहाबाद में अपनी बेटी की शादी के लिए पत्नी के साथ एटा रोड स्थित मॉल में आए युवक की हार्ट अटैक से मौत हो गई। परिजन युवक को इलाज के लिए अस्पताल लेकर आए जहां इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिवार में कोहराम मच गया। दारा सिंह (50) पुत्र लटूरीलाल निवासी नगला मदारी थाना सिरसागंज अरांव में अपने परिवार के साथ रहता था। वह वीडियोग्राफी का काम करता था। मृतक की बेटी की 13 फरवरी को शादी होनी है। ऐसे में वह शादी के कार्ड बांटने के बाद अपनी पत्नी सीमा देवी के साथ एटा रोड स्थित वी बाजार में शादी के लिए शॉपिंग करने के लिए आया था। दंपति मॉल में खरीदारी कर रहे थे इसी दौरान फोटोग्राफर को टायलेट के लिए जा रहा था कि अचानक से उसे हार्ट अटैक आया और वह गिर पड़ा। जिससे मॉल में अफरा तफरी मच गई। आनन फानन में मॉल में कार्...