सीवान, फरवरी 15 -- सीवान, निज प्रतिनिधि। चैनपुर थाना क्षेत्र के चैनपुर-रसुलपुर मुख्यमार्ग स्थित पेट्रोल पंप के समीप शुक्रवार को बोलेरो गाड़ी के रौंदने से बेटी की शादी का कार्ड बांटने निकले एक बुजुर्ग की मौत हो गयी। मृतक सारण जिले के एकमा थाना क्षेत्र के सफरी गांव निवासी स्व. छबिला सिंह का 60 वर्षीय पुत्र चंद्र भूषण सिंह है। घटना के बाद किसी ने इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची मामले की छानबीन में जुट गयी है। पोस्टमार्टम हाऊस पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि चंद्र भूषण सिंह स्कूटी पर सवार होकर सुबह सारण जिले से चैनपुर मुबारकपुर स्थित अपने साढू के घर आ रहे थे। इस दौरान तेज गति से आ रहे एक बोलेरो गाड़ी ने उन्हें रौंद दिया। इस घटना में चंद्रभूषण सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद आनन-फानन में इलाज के लिए उन्हें ...