मुरादाबाद, दिसम्बर 11 -- कुन्दरकी/मुरादाबाद। मुरादाबाद-आगरा हाईवे पर गुरुवार सुबह गलत दिशा से आए ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। ट्रक बाइक सवार को करीब 50 मीटर तक घसीट कर ले गया। हादसे में कुन्दरकी के लाइनपार निवासी बाइक सवार नवी हसन के दोनों पैर बुरी तरह जख्मी हो गए। गंभीर हालत में उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। हादसे का शिकार हुए नवी हसन बेटी की शादी का कार्ड बांटने निकले थे। तभी ट्रक ने चपेट में ले लिया। अब अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रहे नवी हसन को खुद के स्वास्थ्य के साथ ही यह भी चिंता सता रही है कि बेटी की शादी की तैयारियां कैसे होगी। कुन्दरकी थाना क्षेत्र के मोहल्ला लाइनपार निवासी नवी हसन की बेटी की 27 दिसंबर को शादी है। इनदिनों वह बेटी की शादी का कार्ड बांटने और अन्य तैयारियों में जुटे थे। बताया कि गुरुवार सुबह नवी ह...