मऊ, अप्रैल 14 -- मुहम्मदाबाद गोहना। कोतवाली क्षेत्र के चालीसवां गांव निवासी एक व्यक्ति अपनी बेटी की शादी का कार्ड आजमगढ़ जनपद के अतरकच्छा में अपने साढू के यहां देने गए थे। रात में यहां रुकने के दौरान छत से गिरकर मौत हो गई। जीयनपुर कोतवाली पुलिस ने शव की जांच के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। सोमवार की शाम घर शव पहुंचने पर शादी वाले घर में मातम पसर गया। परिजन दहाड़े मारकर रोने लगे। कोतवाली क्षेत्र के चालीसवां गांव निवासी 45 वर्षीय ओमहरी चौहान अपनी लड़की की शादी 12 मई को तय किए थे। शादी का कार्ड अपने रिश्तेदारियों में बांट रहे थे। शनिवार की देर शाम आजमगढ़ जनपद के थाना जीयनपुर अंतर्गत अतरकच्छा गांव में अपने साढू के घर कार्ड देने के लिए पहुंचे थे। काफी लेट हो जाने पर वहीं पर खाना खाकर दो मंजिला मकान के ऊपर सो गए। रात में लगभग दो बजे लघुशंका के लिए उठ...