चंदौली, मई 17 -- धीना, हिन्दुस्तान संवाद। कंदवा थाना क्षेत्र के धनाइतपुर गांव निवासी बाइक सवार 50 वर्षीय कन्हैया बिंद की शुक्रवार की दोपहर गाजीपुर जिले के चौचकपुर गांव के समीप ट्रेलर के धक्का लगने से मौत हो गई। वह बेटी की शादी का कार्ड बांटकर घर लौट रहे थे। घटना की जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन शव का अंतिम संस्कार कर दिये। वही शादी की घर में मातम पसर गया। क्षेत्र के धनाइतपुर गांव निवासी कन्हैया बिंद की बेटी अनिता की आगामी 27 मई को शादी तय है। इस दौरान परिवार में शादी की तैयारी चल रही थी। वही पिता शुक्रवार की सुबह गाजीपुर जिले में शादी का कार्ड बांटकर बाइक से घर लौटने लगा। वह जैसे ही गाजीपुर जिले के चोचकपुर गांव के समीप पहुंचा कि ट्रेलर से धक्का लग गया। इससे कन्हैया गंभीर रुप से घायल हो गया। आसपास के ग्रामीण आनन फानन में...