बगहा, मई 10 -- बगहा। यूपी के पडरौना से बेटी की शादी कर लौट रहे व्यक्ति की मौत सड़क दुर्घटना में हो गई, जबकि उनका पुत्र घायल बुरी घायल हो गया। जिसे बेहतर इलाज के लिए जीएमसीएच रेफर कर दिया। घटना बगहा बेतिया मुख्य सड़क पर डुमरिया चौक के समीप की है। जहां तेज रफ्तार मारुती कार अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई। इस घटना में सिसवा बसंतपुर निवासी किरण पाण्डेय (55 वर्ष ) की घटना स्थल पर ही मौत हो गई जबकि हादसे में उनका 30 वर्षीय पुत्र आनंद कुमार पाण्डेय गंभीर रूप से जख्मी हो गया। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना 112 की पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची 112 पुलिस ने मृत व्यक्ति समेत घायल को अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सक डा.राजीव कुमार ने जख्मी आनंद कुमार पांडेय को प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति देखते हुए बेहतर इलाज के लिए जीएमसीएच बेतिया...