कुशीनगर, अप्रैल 20 -- दुदही, हिन्दुस्तान संवाद। दुदही नगर पंचायत के गोल बाजार में शनिवार को बेटी की विदाई के कुछ देर ही बाद पिता की अर्थी उठी। पूरा मोहल्ला रो पड़ा। शुक्रवार की रात बेटी की शादी के बाद भोर में हुई विदाई के ठीक बाद बीमार हुए पिता ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। परिवारीजनों ने पिता का अंतिम संस्कार कर दिया। नगर पंचायत दुदही के गोलाबाजार निवासी संजय रौनियार की बेटी की शादी महुआपाटन निवासी परमेश्वर से तय थी। शुक्रवार को धूमधाम से पहुंची बारात के बाद विवाह की प्रक्रिया संपन्न हुई। उधर लड़की के पिता संजय रौनियार की तबीयत तीन दिन पहले यकायक बिगड़ गई थी। तब परिजनों ने उन्हें पडरौना के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया था, जहां पर इलाज जारी था। तबीयत गंभीर रूप से खराब होने के कारण संजय बेटी की शादी में शामिल नह...