हिन्दुस्तान संवाददाता, अप्रैल 19 -- आगरा में आंवलखेड़ा के गांव गढ़ी व के गांव गढ़ी ढहर में पिता ने बेटी की हत्या कर शव को जला दिया है। शुक्रवार की सुबह यह सूचना पुलिस को मिली। पुलिस मौके पर पहुंची। घर के पास ही खेत में शव की राख मिली। पुलिस ने पिता को हिरासत में लिया। युवती के सात वर्षीय भाई से भी पूछताछ हुई। पिता और भाई से बातचीत के बाद पुलिस मामले को खुदकुशी का बता रही है। फिलहाल इस मामले में कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की गई है। एसीपी एत्मादपुर पियूष कांत राय ने बताया कि 112 नंबर पर युवती की हत्या की सूचना मिली थी। पुलिस मौके पर पहुंची। जानकारी करने पर पता चला कि 22 वर्षीय क्षमा चौधरी का शव अलसुबह उसके पिता हाकिम सिंह ने जला दिया था। ग्रामीणों ने हॉरर किलिंग की आशंका जताई थी। क्षमा की मां की चार साल पहले मौत हो गई थी। घर में क्षमा के अलाव...