गढ़वा, अप्रैल 28 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। गढ़वा-पलामू फोरलेन पर मेढ़ना गांव के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना शनिवार देर रात की है। मृतक की पहचान मझिआंव थानांतर्गत वीरबांध गांव निवासी लाल बिहारी चौधरी के रूप में की गई है। परिजनों के अनुसार लाल बिहारी अपनी पुत्री के विवाह का कार्ड बांटने गढ़वा की ओर मोटरसाइकिल से निकले थे। रास्ते में जैसे ही वह मेढ़ना टोल प्लाजा के पास पहुंचे एक अनियंत्रित ट्रक ने उन्हें पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि मौके पर ही उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को खबर दी। पुलिस टीम ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पोस्टमॉर्टम के बाद शव को परिजनों को...