संभल, मई 4 -- थाना क्षेत्र के गांव करिया खेड़ा बगुर्रा निवासी छत्रपाल वाल्मीकि ने अपनी बेटी की शादी में बारात चढ़ाने को लेकर पुलिस अधीक्षक से सुरक्षा की गुहार लगाई है। उनका आरोप है कि पांच माह पहले उनके भाई की बेटी की शादी में गांव के कुछ असामाजिक तत्वों ने बारात चढ़ने से रोक दिया था, जिससे उन्हें भय है कि ऐसी ही स्थिति उनकी बेटी की शादी में भी उत्पन्न हो सकती है। छत्रपाल की पुत्री गीता की बारात 5 मई को सादतबाड़ी से आनी है। उन्होंने आशंका जताई कि कुछ लोग फिर से विघ्न डाल सकते हैं, जिससे सामाजिक तनाव उत्पन्न हो सकता है। उन्होंने पुलिस अधीक्षक को तहरीर देकर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की है। शिकायत मिलने पर थाना जुनावई पुलिस ने गांव में पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और ग्रामीणों से बातचीत की। पुलिस ने छत्रपाल को आश्वस्त किया कि ब...