सिद्धार्थ, जून 29 -- बांसी, हिन्दुस्तान संवाद। जिस परिवार में दूसरी लड़की पैदा होने को लेकर अपार खुशी थी वहां शनिवार को दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। बेटी का बरही कार्यक्रम था लेकिन पिता का उसके सिर से साया उठ गया। परिवार में सन्नाटा फैल गया और हर ओर कोहराम मच गया। मुंबई में रहकर परिवार का पालन पोषण करने वाला मोहन (45) पुत्र राम मूरत दूसरी बेटी गुड़िया के पैदा होने को लेकर 15 दिन पूर्व वहां से लौटा था। छोटी सी गुड़िया का शनिवार की बरही थी। सारे रिश्तेदार घर पर मौजूद थे। पूरे घर में हर्षोल्लास का माहौल था। शनिवार को बरही कार्यक्रम को लेकर मोहन अपरान्ह लगभग ढाई बजे अपनी बाइक से मिठाई खरीदने के लिए जा रहा था। वह छीतही गांव के पास पहुंचा ही था कि तेज रफ्तार से आ रही कार ने जोरदार टक्कर मार दी। गंभीर चोट आने से एंबुलेंस के सहारे सीएचसी खेसरहा लाया ...