प्रयागराज, अप्रैल 20 -- मांडा, हिन्दुस्तान संवाद। मांडा के मड़ार गांव में सियाराम पटेल की हत्या को लेकर पहले अलग-अलग कहानी व बयान सामने आए। मृतक के जीजा ने उसकी पत्नी व मायका पक्ष पर हमलाकर मौत के घाट उतारने का आरोप लगाते हुए पुलिस को कहानी सुनाई। हालांकि मृतक की बेटी आराध्या से पूछताछ के बाद घटना की सच्चाई सामने आई। आराध्या ने बताया कि उसकी मां और भाई ने आंखों के सामने ही पिता की लाठी से जमकर पिटाई की। इससे सियाराम की मौत हो गई। मड़ार गांव निवासी सियाराम पटेल शराब के नशे का आदी था। वह आए दिन पत्नी व बच्चों से शराब के नशे में धुत होकर झगड़ा करता था। यहां तक कि नशे के लिए घर का सामान भी बेच देता था। उसकी इस हरकत से पत्नी ममता व बच्चे परेशान हो चुके थे। सियाराम शनिवार रात भी नशे में धुत होकर घर लौटा था। पत्नी ममता के पूछने पर गाली देते हुए ...