बागपत, जुलाई 21 -- बेटी की जान बचाने वाले डॉक्टर के लिए एक पिता डॉक्टर की फ़ोटो लगाकर हरिद्वार से कांवड लाया है। कांवड़ लाने वाले शख्स का नाम विशाल भारद्वाज है जो बड़ौत कस्बे की आवाज़ विकास कालोनी का रहने वाला है। विशाल के मुताबिक उसके घर प्रीमच्च्योर बेटी पैदा हुई थी। परिवार उसके जीने की उम्मीद छोड़ चुका था। लेकिन बड़ौत के बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अभिनव तोमर ने उसकी बेटी की जिंदगी बचाकर नहीं जिंदगी दे दी। विशाल ने बताया कि इसलिए वह डॉक्टर की लंबी उम्र के लिए 31 लीटर गंगाजल की कांवड़ लाया है। इस गंगाजल को वह शिवालय के अलावा डॉक्टर को भी अर्पित करेगा। उसने बताया कि अगली बार 51 लीटर की लाएगा। ---------

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...